Bihar Bijli Bill Check – नमस्कार दोस्तो! स्वागत है आपका Techly360 ब्लॉग में। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है “NBPDCL & SBPDCL Bijli Bill Kaise Check Kare” के बारे में। and हम कैसे बिहार बिजली बिल मोबाइल से चेक कर सकते है? साथ ही जानेंगे की हम bihar bilji bill pay kaise kare? and बने रहिये इस Article में और जानिए पूरे Details में।
अगर आप एक Bihar के निवासी (बिहारी) है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास है| क्योकि इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने Bihar Bijli Bill Check Online से जुड़ी सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराया है| क्योकि आजकल लगभग बिहार के हरेक क्षेत्रो के कोने कोने तक बिजली पहुच चूका है|
और बिजली जब सबके घरो तक पहुच गया है| तो सबके बिजली बिल भी आने शुरू हो गये होंगे| तो कई बार बिजलीघर (बिजली विभाग) द्वारा लोग आपके घर आते है बिजली बिल लेने के लिए| लेकिन कई बार ही आते है तो हमे पता ही नही चलता है की हमारे बिजली मीटर में कितना बिल आया है|

ऐसे में ग्रामीण इलाको के लोगो को यह पता नही होता है की बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे (Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare)? साथ ही लोगो को नही पता है की बिहार बिजली बिल प्रिंट कैसे करे? ऐसे में लोग परेशान हो जाते है फिर इस आर्टिकल को पढ़ते रहिये|
Bihar me Bijli Supply Karne Wali Company
So दोस्तों बहुत से लोगो के मन में एक सवाल उठ रहा होगा की आखिरकार बिहार में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी कौन कौन सी है? तो मैं आपको बता दूँ की बिहार को बिजली विभाग के अनुसार दो भागो में बाटा गया है|
और इन्ही दो भागो को दो कम्पनियों ने में विभाजित कर दिया गया है| तो ये दो कम्पनिया NBPDCL (North Bihar Power Distribution Company Ltd) और SBPDCL (South Bihar Power Distribution Company Ltd) है|
NBPDCL को उत्तर बिहार के लिए और SBPDCL को दक्षिण बिहार के लिए बात दिया गया है| तो अगर आप उत्तर बिहार से आते है| तो आपको NBPDCL (नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) की मदद से बिजली बिल चेक करना होगा| लेकिन वही अगर आप दक्षिण बिहार से है तो आपको SBPDCL (नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) की सहायता लेनी होगी|
इसे भी पढ़े!
- Bihar Ration Card Status Check Online
- Apna Khata Bihar Bhulekh Land Record
- PFMS Scholarship: PFMS Payment Status
- RTPS Bihar Online Certificate Online
- Berojgari Bhatta Form Online Apply
North Bihar Bijli Bill kaise Check Kare
So दोस्तों अगर आप Bihar के निवासी है और नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के क्षेत्र से आते है| तो आपके मन में भी एक सवाल उठ रहा होगा की नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे? तो निचे मैंने कुछ steps में आपको पुरे विस्तारपूर्वक बताया है|
#Step 1
So दोस्तों अपना बिजली बिल चेक करने के लिए आपको अपने बिजली देने वाले कम्पनी के वेबसाइट पर जाना होगा| मैं NBPDCL के अंतर्गत आता हूँ तो मुझे NBPDCL Official Website पर जाना होगा| वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ↗
Link पर क्लिक करते ही आपके सामने NBPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट का Homepage खुल जाएगा| जैसा की मैंने निचे फोटो में दिखाया है|

#Step 2
अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म दिखेगा| यह पर आपको अपना कंजूमर आईडी या फिर उपभोगता संख्या डालने के लिए कहा जाएगा| जब आप अपना Consumer ID डाल देंगे तो आपको Submit Button पर क्लिक करना है|
नोट : उपभोगता संख्या 12 अंक का होता है, यह आपको आपके पिछले महीने की बिजली बिल की कॉपी पर मिल जायेगा.
आपके सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका बिजली बिल आपके सामने दिख जाएगा| इस बिल में आपको मीटर धारक का नाम और बकाया राशि दिखाई देगा|

#Step 3
अब अगर आप अपने इस Bijli Bill Pay करना चाहते है| तो आपको इस Bill के बगल में ही Pay Bill और View Bill का Option मिल जाता है| Pay Bill पर क्लिक करके आप घर बैठे ही अपने बकाया बिजली बिल को ऑनलाइन जमा कर सकते है| और View Bill पर क्लिक करके अपने Bijli Bill को PDF File में Download कर सकते है|
कृप्या ध्यान दे अगर आप साउथ बिहार बिजली बिल चेक करना चाहते है| तो आपको उपर दिए गये स्टेप्स को ही फॉलो करना होगा| लेकिन आपको सिर्फ NBPDCL Official Website पर जाकर चेक करना होगा| वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ↗
Mobile se Bijli Bill Kaise Check Kare
So दोस्तों हमने उपर पढ़ लिया है की कैसे आसानी से हम अपने कंप्यूटर या Desktop की मदद से Bihar Bijli Bill निकाल सकते है| लेकिन अब हम जानेंगे की कैसे हम आसानी पूर्वक अपने मोबाइल से बिहार बिजली बिल निकाल सकते है?
तो निचे मैंने कुछ Steps में मैंने Amazon Pay का इस्तेमाल करके बताया है|की आप नार्थ बिहार या साउथ बिहार की बिजली बिल कैसे चेक कर सकते है? आप बहुत सारे अलग अलग apps जैसे की BBBP App (Bihar Bijli Bill Pay App), Paytm, Google Pay या Mobikwik कैसे Apps का इस्तेमाल करके भी अपना बिजली बिल चेक क्र सकते है|
#Step 1
सबसे पहले आपको Amazon App को ओपन करना है| अब आपको Amazon Pay के आप्शन पर क्लिक करना है| साथ ही आपको Electricity के आप्शन पर क्लिक करना है|
अब आपको अपना State सलेक्ट करके अपना Electricity Board चुनना है| ध्यान दे की आप यह पर नार्थ बिहार और साउथ बिहार दोनों में से एक को चुनना है|

#Step 2
अब आपको अपना Consumer ID/Consumer No दर्ज करके Fetch Bill के बटन पर क्लिक करना है| अब आपका Bill Fetch होने लगेगा| साथ ही आपको Fetch होने के बाद आपका Bijli Bill Details आपके सामने दिख जाएगा|
बिजली बिल में आपको मीटर धारक का नाम और बकाया बिजली बिल राशी की सुचना मिल जाती है| अब अगर आप इस बिजली बिल का भुगतान करना चाहते है तो आपको नीछे pay बटन पर क्लिक करना है| और अपना पेमेंट कर देना है|

Bihar Bijli Bill Check Online FAQs!
Bihar में Bijli Bill/Unit कितना है?
Bihar में Bijli Bill/Unit non commercial use के लिए निम्नलिखित है| गांव में 3.35 रु और शहर में 5 रु प्रति यूनिट बिजली|
NBPDCL और SBPDCL का Full Form क्या है?
NBPDCL का मतलब है नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और SBPDCL का मतलब है साऊथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड होता है|
Bihar Bijli Bill Complaint Number या Customer Care Number क्या है?
यदि आप NBPDCL कंपनी के अनतर्ग आते है तो आपको 1912 पर कॉल करना होगा अधिकारियो से बात करने के लिए Click Here
और यदि आप SBPDCL के अनतर्ग आते है तो भी आपको 1912 पर कॉल करना होगा| अधिकारियो से बात करने के लिए Click Here
निष्कर्ष – आपको यह Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare? NBPDCL & SBPDCL Bill Check Online? का आर्टिकल कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का Suggestion देना भी चाहते है तो आप नीचे Comment Box में अपनी राय हमारे साथ Share कर सकते है।