Wednesday, July 8, 2020

Free Full Blogging Course For Beginners in Hindi


Free & Full Blogging Course For Beginners in Hindi


दोस्तों अगर आप Blogging सीखना चाहते है और अगर आप New है या आपको ज्यादा जानकारी नही है| ब्लॉग्गिंग के बारे में| तो मैं आपको बता दूँ की आपको इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे Courses मिल जाएँगे जिनकी मदद से आप Blogging सिख सकते है| लेकिन रुकिए मैं आपको बता दूँ की ये सभी Courses Paid होते है| और इन्हें आपको खरीदना होता है|


blogging for beginners course free, blogging course free pdf, best blogging courses 2020, free blogging course in hindi, udemy free blogging course, complete professional blogging course, blogging course free download, blogging course in india, Techly360 Blogging Course


तो निचे मैंने आपके लिए पूरा का पूरा Blogging Series बना दिया है| और ये बिलकुल free है| इसकी मदद से आप आसानी से ब्लॉग्गिंग सिख सकते है| निचे मैंने Blogging के सभी Modules उपलब्ध करा दिए है| जिसकी मदद से आप आसानी से Blogging सिख के अपना Carrier बना सकते है| तो निचे दिए गये Modules में मैंने Video Tutorials दिए है जिनकी मदद से आप जल्दी सिख जाएँगे|





How To Create Free Blog On Blogger (Blogger Series)Part-1


Free Blogging Course के पहले Module में मैंने बताया है की कैसे हम आसानी से Blogger.com का इस्तेमाल करके एक free ब्लॉग बना सकते है| इसके लिए आपको सिर्फ एक Gmail की जरूरत होगी| जो की आप आसानी से बना सकते है|



 


Blogger SEO For Beginners (Blogger Series)Part-2


So दोस्तों Free Blogging Course के दुसरे Module में मैंने बताया है की कैसे आप एक free ब्लॉग बनाने के बाद उस Blog का SEO कर सकते है| यह ब्लॉग को रैंक कराने के लिए बहुत ही जरुरी है| तो इस module में आपको Off-Page SEO के कुछ पार्ट देखने को मिलेंगे|



 



How To Add Custom Template In Blogger (Blogger Series)Part-3


So दोस्तों एक ब्लॉग बनाने के बाद उस ब्लॉग को एक डिजाईन देना होता है| जिसकी मदद से ब्लॉग का Layout बनाया जाता है| तो Free Blogging Course के तीसरे Module में मैंने बताया है की कैसे हम अपने Blog में एक Custom Template या Custom Theme को add या connect कर सकते है|



 


Setup Custom Domain On Blogger With Godaddy Custom Domain Part-4






So जब आप Blogger.com पर एक ब्लॉग बनाते है तब आपको वहा सिर्फ एक Blogspot subdomain के साथ ही ब्लॉग बनाने का आप्शन मिलता है| तो Free Blogging Course के इस चौथे Module में मैंने बताया है की कैसे हम आसानी से न्यू ब्लॉग में एक Custom Domain (.com, .in, .co) add या Connect कर सकते है|


  • Get .Com Domain at 250 Rs

वैसे तो आपको कस्टम डोमेन Godaddy या Bigrock से खरीदने में मिल जाएगा| लेकिन वह आपको ये डोमेन नाम करीब 700 रु से लेकर 900 रु तक एक .com Domain का प्राइस हो जाता है| लेकिन अगर आपको 250 रु में .com डोमेन चाहिए तो आपको उपर दिए लिंक से खरीद सकते है|





How To Create & Add Meta Tag In Blogger (Blogger Series)Part-5


So दोस्तों Free Blogging Course के पांचवे Module में हम जानेंगे की कैसे हम कैसे हम अपने ब्लॉग में Meta tag को add कर सकते है| वैसे तो इस meta tag का इस्तेमाल हम ब्लॉग के SEO के लिए करते है| और यह काफी हद तक काम भी करता है|


  • Meta Tag Generator Tool for Blogger

उपर जो लिंक दिया गया है यह meta tag को generate करने का टूल है| इसी के मदद से आपको अपने ब्लॉग के लिए Meta tag Generate करना होगा|



 


Create Adsense Friendly Disclaimer Page For Blog (Blogger Series)Part-6






So दोस्तों Free Blogging Course के छठे Module में मैंने बताया है की कैसे आप आसानी से अपने blogger blog के लिए एक SEO Friendly Disclaimer Page बना सकते है| तो निचे दिए गये विडियो टुटोरिअल को ध्यानपूर्वक देखे|





Create Adsense Friendly Privacy Policy Page For Blog (Blogger Series)Part-7


So दोस्तो Free Blogging Course के सातवें Module में मैंने आप सभी को बताया है की कैसे हम आसानी से अपने ब्लॉगर ब्लॉग के लिए adsense friendly privacy policy page बना सकते है| यह पेज बनाने बहुत ही जरुरी है अगर आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है|





Create Stylish Contact Us Page (Contact Form) For Blogger Part-8





So दोस्तों Free Blogging Course के आठवे module में हम जानेंगे की कैसे हम अपने ब्लॉगर ब्लॉग में एक Contact Us Page बना सकते है| तो मैं आपको बता दूँ की इस पेज की मदद से कोई भी ब्लॉग रीडर आपसे contact कर सकता है|


  • Contact Us Page Script

तो उपर जो मैंने लिंक दिया है Contact Us Page Script ने नाम से| इस आर्टिकल में मैंने कुछ कोड उपलब्ध कराया है| जिसकी मदद से आपको इस पेज को बनाना है| इसके बारे में अधिक जानकारी निचे विडियो में दिया गया है|





Write SEO Friendly & On-Page Optimized Lyrics Article in Blogger Part-9





So दोस्तों Free Full Blogging Course के 9वे Module में मैंने बताया है की कैसे हम एक On-Page SEO Optimize article कैसे लिख सकते है| यह बहुत जरुरी होता है एक Blog Post को किसी भी सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए|


  • Online Image Compressor Tool

So दोस्तों मैंने जो उपर उपर लिंक दिया है ये लिंक है इमेज को कॉम्प्रेस करने के टूल का| इस टूल के बारे में मैंने निचे विडियो टुटोरिअल में अच्छे से बताया है|







निष्कर्ष – आपको यह Free Full Blogging Course For Beginners in Hindi का आर्टिकल कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का Suggestion देना भी चाहते है तो आप नीचे Comment Box में अपनी राय हमारे साथ Share कर सकते है।