![]() |
SEO Friendly Robots.text Kaise Banaye |
Custom robots.txt क्या है ।
अगर आप ब्लॉगिंग करते है और आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर होस्ट है तो यह आर्टिकल आपके लिए है।अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आपने कभी ना कभीं robots.txt के बारे में जरूर से सुना होगा।मैं आपको बता दूँ की यह एक ब्लॉगर में छोटा सा SEO है।अगर आपको नही पता तो मैं आपको बता दूँ की जब आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट को वेबमास्टर या एडसेंस में सबमिट करते है तब सबसे पहले गूगल के Robots ही हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को चेक करते है।और Robots हमारे साइट को तभी चेक कर पाएगा जब हमारे साइट में Custom robots.txt फ़ाइल रहेगा।
Custom robots.txt Blogger में कैसे Add करे?
1st Method (Create robots.txt)
- सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को न्यू टैब में डेस्कटॉप मोड में ओपन करना है।
- अब आपको URL पर क्लिक करना है।और आपको अपने ब्लॉग के URL के बाद में /robots.txt लिखकर सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद एक HTML कोड मिलेगा।इस पूरे कोड को कॉपी करना है।
- अब आपको ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाकर सेटिंग्स में Search Preference पर क्लिक करना है।
- अब आपको वह Custom robots.txt दिखेगा।उस पर क्लिक करके Yes करके इस कॉपी किये गए कोड को यह पेस्ट कर दे और सेव कर दे।
2nd Method (Create robots.txt)
- सबसे पहले आपको ऊपर एक वेबसाइट का लिंक दिया गया है।इस लिंक पर क्लिक करके डेस्कटॉप मोड में ओपन करे।
- अब यह वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको एक बॉक्स दिखेगा।इस बॉक्स में आपके ब्लॉग का URL सबमिट कर देना है।(नोट-इस वेबसाइट में हमेशा .com URL ही काम करता है और .in URL काम नही करेगा।)
- अब आपको Generate Sitemap पर क्लिक करना है।
- अब आपको एक HTML कोड मिलेगा।इस कोड को कॉपी करके बिल्कुल ऊपर जैसे बताया गया है ठीक उसी प्रकार सबमिट करना है।
अब आपका Custom robots.txt फ़ाइल सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है।
नोट:-आपको यह आर्टिकल कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का सुझाव देना भी चाहते है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय हमारे साथ साझा कर सकते है।